‘अश्लील जोक्स’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- बहुत बुरा हुआ, समाज को सही गाइड की जरुरत

गांधीनगर। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सोमवार को मुलाकात की, जहां उन्होंने निवेश पर चर्चा की और बताया कि गुजरात उनके लिए व्यापार की भूमि है। अभिनेता ने गुजरात में विदेशी कंपनियों के निवेश और नई तकनीक लाने के मुद्दे पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात मॉडल शानदार है।

अभिनेता ने बताया कि सीएम के साथ कई अहम मुद्दों पर बात हुई है। गुजरात में विदेशी कंपनियों के निवेश और नई तकनीक लाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल शानदार है। इसके साथ ही उन्होंने गुजराती कंपनियों और साझेदारों को विदेश ले जाने और वैश्विक मंच उपलब्ध कराने की भी बात की।

अभिनेता ने कहा, मैंने गुजरात की मिट्टी से ही बहुत कुछ सीखा है। कैसे बेहतर काम करें, ये सब मैंने गुजरात से ही सीखा है।

उन्होंने आगे कहा, मैं अगले वाइब्रेंट गुजरात समिट में निवेश करना चाहता हूं। गुजरात के मुख्यमंत्री मुझे आमंत्रित करते हैं, तो मैं निश्चित रूप से आऊंगा।

अभिनेता ने समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं समय को तो नहीं जानता, मगर रणवीर को जानता हूं, उसने कई अच्छे प्रोग्राम किए हैं। मैं सोचता था कि बच्चों को भी उसके प्रोग्राम दिखाने चाहिए। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ कि उसने ऐसा काम किया। ऐसे बयान को लेकर लोगों में गुस्सा भी है और पता नहीं इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने रणवीर के काम की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उससे यह उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, उसने संस्कृति, सनातन और धरोहरों आदि को लेकर कई प्रोग्राम किए हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। जो विवाद हुआ है, वह बहुत बुरा है। हमारे समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है जो, यंग जनरेशन को रास्ता दिखा सकें। इस तरह के बयान देना अस्वीकार्य है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com