लखनऊ की एनसीसी कैडेट लतीशा यादव एडीजी प्रशंसा पत्र से सम्मानित 

लखनऊ: 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ ग्रुप, उत्तरप्रदेश निदेशालय की एनसीसी कैडेट लतीशा यादव ने देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित “गणतंत्र दिवस शिविर-2025” में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिनिधि किया ।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी कैडेट लतिशा को हाल ही में राजभवन में आयोजित सम्मानसमारोह के दौरान “गणतंत्र दिवस शिविर-2025” में असाधारण योगदान के लिए, यूपी एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।

“गणतंत्र दिवस शिविर-2025” में कैडेट लतीशा यादव लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की एकमात्र जूनियर विंग कैडेट है, जिसने इस गणतंत्र दिवस कैंप में आयोजित विभिन्न सांस्‍कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। आरडीसी-2025 कैंप के दौरान कैडेट लतिशा यादव ने भारत के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री तथा वाईईपी प्रतिनिधियों के समक्ष कथक नृत्य प्रस्तुत किया तथा यूपी की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करके लोगो को इस विधा से अवगत कराया ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com