भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पेरिस जा रहे थे, तब अफगान हवाई क्षेत्र बंद था. पीएम मोदी के विमान को इस वजह से पाकिस्तानी हवाई यात्रा में घुसने के लिए अनुमति लेनी पड़ी. पीएम मोदी पाकिस्तान के हफीजाबाद, कोहाट और शेखपुरा जैसे पाकिस्तानी क्षेत्रों से गुजरा. पीएम मोदी का विमान लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रहा.
पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के पास है. एसपीजी एक्ट में संशोधन के बाद से एसपीजी सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. कमांडो यूनिट प्रधानमंत्री के करीबियों को भी सुरक्षा देती है. पीएम मोदी अगर हेलिकॉप्टर से किसी कार्यक्रम स्थल पर जाते है फिर भी उनके लिए कम से कम एक सड़क मार्ग तैयार रखा जाता है. इस रोड पर भी सुरक्षाबल मुस्तैद रहते हैं. पीएम मोदी की यात्रा से कम से कम 24 घंटे पहले हवाई अड्डे और हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल तक का पूर्वाभ्यास किया जाता है.
ऐसे होती है हवाई सुरक्षा
हवा में सुरक्षा कैसै दी जाती है. इस सवाल के जवाब से पहले आप एक नियम जान लें कि अगर किसी देश के राष्ट्रपति या फिर प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश की यात्रा पर जाते हैं तो उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा उसी देश पर होता है. हर देश में इसे लेकर एक प्रोटोकॉल है. बावजूद इसके प्रधानमंत्री के देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहती हैं. बता दें, चूंकि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है, इस वजह से जितनी देर पीएम मोदी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में थे, उतने वक्त तक सुरक्षा एजेंसियां और भारतीय एयरफोर्स अलर्ट पर थीं.