नेपाल में भारत की सहायता से निर्मित स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

काठमांडू/ (शाश्वत तिवारी)। नेपाल के दारचुला क्षेत्र में भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित एक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के अंतर्गत स्थापित इस स्वास्थ्य केंद्र की परियोजना लागत 2.53 करोड़ नेपाली रुपये है, जिसका उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के काउंसलर अविनाश कुमार सिंह ने स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से किया। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा इयरकोट स्वास्थ्य चौकी भवन, दारचुला का उद्घाटन नौगढ़ ग्रामीण नगर पालिका, दारचुला के अध्यक्ष दलजीत सिंह धामी व भारतीय दूतावास के काउंसलर अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। भारत सरकार के अनुदान का उपयोग स्वास्थ्य चौकी भवन और अन्य संबद्ध सुविधाओं के निर्माण के लिए किया गया।

यह प्रोजेक्ट एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) का हिस्सा है, जिसे नौगढ़ ग्रामीण नगर पालिका, दारचुला के माध्यम से कार्यान्वित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष धामी ने नेपाल के लोगों के उत्थान के लिए भारत सरकार के निरंतर विकासात्मक समर्थन की सराहना की। दूतावास के अनुसार निर्मित बुनियादी ढांचा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने में उपयोगी होगा। स्वास्थ्य सेवाओं की डिलीवरी में सुधार करने में मदद करके यह स्वास्थ्य केंद्र नेपाल के सुदूर-पश्चिमी क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र के समग्र विकास में भी योगदान देगी। इस परियोजना से 15,000 से अधिक लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए तत्पर रहता है। एचआईसीडीपी के अंतर्गत इस नए प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर नेपाली लोगों के उत्थान में नेपाल सरकार के प्रयासों को मजबूत करने में भारत सरकार के निरंतर समर्थन को दर्शाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com