छठ पूजा के लिए जालंधर से बिहार के डेहरी अॉन सोन आ रही एक महिला को चलती ट्रेन में मनचलों ने पीटकर मार डाला। महिला का कुसूर बस इतना था कि उसने युवकों को सिगरेट पीने से मना किया था। घटना आज सुबह की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर- टाटानगर एक्सप्रेस में बिहार के डेहरी ऑन सोन निवासी 50 वर्षीय चिंतादेवी अपने बेटे राहुल व बहू बबिता के साथ जालंधर के छठ पूजा पर घर डेहरी ऑन सोन आ रही थीं। बरेली के पास जनरल कोच में बैठे तीन युवकों ने सिगरेट पीना शुरू कर दिया।
चिंतादेवी ने बीमारी का हवाला देते हुए उन्हें टोका तो युवक अभद्रता करने लगे। राहुल ने विरोध किया तो तीनों हमलावर हो गए। उन्होंने राहुल को पीटना शुरू कर दिया। अपने पति का बचाव करने सामने आई बबीता को भी युवकों ने जमकर पीटा। उसके बाद बेटे-बहू का बचाव करने आई चिंतादेवी की भी युवकों ने पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई।