शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. दरअसल, पीएम मोदी ने फ्रांस के मार्सिले शहर में वीर सावरकर को याद किया था. इस पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी. राउत ने कहा कि पीएम मोदी अगर वहां वीर सावरकर को याद करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हमारे लिए ये गर्व की बात है.
क्या बोले थे पीएम मोदी
बता दें, पीएम मोदी मंगलवार रात मार्सिले पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा कि मैं मार्सिले पहुंच गया हूं. उन्होंने आगे कहा कि भारत के स्वतंत्रता के संघर्ष में ये शहर विशेष महत्व रखता है. यहीं से महान वीर सावरकर ने भाग निकलने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि मैं मार्सिले के लोगों और उस वक्त के फ्रांसीसी कार्यकर्तांओं को धन्यवाद देता हूं, जन्होंने मांग की थी कि सावरकर को ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए. वीर सावरकर की बहादुरी को पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेंगी.