राखी सावंत शादी करने के लिए पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही हैं. वहीं, दूसरी और पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर नजर आईं.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से चर्चाओं का हिस्साा बनी रहती हैं. कभी अपनी अजीब हरकतों की वजह से तो कभी विवादों को लेकर राखी का नाम सुर्खियों में रहता है. पिछले कुछ दिनों से राखी की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शादी करने के लिए पाकिस्तान की फ्लाइट में बैठी है. वहीं, दूसरी और पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर नजर आईं.
पाकिस्तान की फ्लाइट में बैठीं राखी
राखी सावंत का एक वीडियो (Rakhi Sawant Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देख लग रहा है कि वो पाकिस्तान शादी करने के लिए जा रही हैं. एक्ट्रेस लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में सजी नजर आ रही हैं और इस लिबास में फ्लाइट में बैठी हुई हैं. इस दौरान एक पैसेंजर पूछता है- ‘राखी जी कहां जा रहे हैं’ तो एक्ट्रेस जवाब देती हैं- ‘मैं पाकिस्तान जा रही हूं अपने सुसराल’ इसके बाद उनके लिए गाना गाया जाता है. ‘ ‘बाबुल की दुआएं लेती है जा तुझको पति कंगाल मिले, मायके की कभी ना याद आए ससुराल में तुम्हें इतनी मार पड़े.’ ये गाना सुन राखी पैसेंजर को धक्का मार देती हैं.
एयरपोर्ट पहुंची हानिया आमिर
राखी सावंत पाकिस्तान जाने के लिए जितनी उतावली दिखीं, उतनी ही बैचेन पाकिस्तानी एक्ट्रेश हानिया आमिर भी दिखीं. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक पर वो एयरपोर्ट के बाहर ब्लैक हुडी और जींस पहने नजर आ रही हैं. हानिया ने अपने हाथों में एक पोस्टर पकड़ा हुआ है जिसमें लिखा है ‘राखी जी मैं यहां हूं.’ बता दें, पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने पहले राखी से शीद करने का फैसला किया था और फिर रिश्ता तोड़ भी दिया. वहीं, इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती कवी ने भी राखी से शादी करने की बात कही है.