विक्की कौशल की फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vikcy Kaushal) लंबे समय से अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले साल अगस्त में जब फिल्म का टीजर सामने आया था, तब से ही फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. अब इसी हफ्ते 14 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है. चलिए जानते हैं, रिलीज डेट से 5 दिन पहले फिल्म ने कितनी करोड़ कमा लिए.