प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी पहले दो दिन फ्रांस और फिर अगले दो दिन अमेरिका में रहेंगे.
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं. वे वहां AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे. अपनी चार दिवसीय विदेशी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 2 दिन फ्रांस में और फिर दो दिन अमेरिका में रहेंगे.
पीएम मोदी ने किया एक्स पोस्ट
पीएम मोदी ने अपने विदेश दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर फ्रांस में अपने कार्यक्रमों के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा. फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में भाग लूंगा, जहां भारत सह-अध्यक्ष है.’
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करूंगा. हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे.’
पीएम मोदी के US दौरे का शेड्यूल
फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे. अमेरिका में पीएम मोदी दो दिन तक रहेंगे. पीएम मोदी ने एक्स पर अपने अमेरिकी दौरे के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘वाशिंगटन डीसी में, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’
US से साथ और मजबूत होंगे रिश्ते
पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘यह यात्रा भारत-अमेरिका की मित्रता को और मजबूत करेगी. विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगी. मुझे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करना अच्छी तरह याद है. मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत उस समय की गई चर्चाओं पर आधारित होगी.’