‘माता-पिता को इंटीमेट होते हुए देखें या शामिल हों’, रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर भड़के यूजर्स

 समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर ऐसा विवादित सवाल किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के वीडियोज फैंस को देखने बेहद पसंद हैं. उनकी हर एक वीडियो में मिलियन व्यूज जाते हैं. आध्यात्मिक से लेकर मोटिवेशनल कंटेंट के लिए रणवीर काफी फेमस हैं. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने माता-पिता को लेकर विवादित बयान दे दिया है. रणवीर का वीडियो सामने आने के बाद से यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.

रणवीर ने दिया विवादित बयान

हाल ही में  रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना  (Samay Raina) के इंडियाज़ गॉट लेटेंट  शो (India Got Latent Show) पर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने इंटीमेसी को लेकर हद आपत्तिजनक और शर्मनाक बयान दे डाला. रणवीर ने एक प्रतियोगी से एक सवाल पूछा कि ‘क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?’ रणवीर के इस बयान के बाद से ही लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

बुरी तरह ट्रोल हो रहे रणवीर

लेखक नीलेश मिश्रा ने कहा- ‘भारत में मंचों या दर्शकों द्वारा शालीनता को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है और निर्माता दर्शकों तक पहुंच और राजस्व के लिए नीचे और नीचे गिर रहे हैं. साधारण, मूर्खतापूर्ण, असंवेदनशील शब्द केवल उबाऊ मूर्ख लोगों के लिए हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा- ‘वह एक ऊंचे दिमाग वाला नासमझ आदमी है, मुझे तो शुरुआत से ही यह सही नहीं लगता’. दूसरे ने लिखा- ‘कितना बेकार दिमाग है, ना जाने इनके पैरेंट्स क्या सोचेंगे.’ इतना ही नहीं, कुछ लोग रणवीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com