महाकुंभ में अब तक कई सेलेब्स का जमावड़ा लग चुका है. वहीं अब पकंज त्रिपाठी भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे. महाकुंभ पहुंचने को उन्होंने आध्यात्मिक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने वहा के ट्रैफिक को लेकर भी बात कही. एक्टर से पहले एक्ट्रेस नीना गुप्ता, राजकुमार राव भी महाकुंभ पहुंचे थे.
महाकुंभ पहुंचकर कही ये बात
बता दें कि पकंज त्रिपाठी शनिवार को अपने परिवार संग प्रयागराज पहुंचे और संगम में पवित्र स्नान किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के माहौल की तारीफ करते हुए कहा- ‘दैविक वाइब है. भव्य है. हमें संगम में डुबकी लगानी थी, वो इच्छा पूरी हुई. हर हर महादेव. परमात्मा ने यह अवसर दिया और मैं वट वृक्ष भी देखने गया. सुबह संगम स्नान का सौभाग्य मिला और रात को किले से एरियल व्यू भी देख लिया. अब हमें निकलने दीजिए, दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है.’
ये सेलेब्स भी पहुंच चुके हैं महाकुंभ
पकंज त्रिपाठी से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स महाकुंभ पहुंच चुके हैं. इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, हेमा मालिनी, राजकुमार राव, अरुण गोविल, रेमो डिसूजा और ममता कुलकर्णी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बता दें कि महाकुंभ पर पूरी दुनिया की नजर है.
महाकुंभ ने रचा इतिहास
प्रयागराज में 144 वर्ष में एक बार होने वाला 45 दिवसीय महाकुंभ 2025, 13 जनवरी को शुरू हुआ था. महाकुंभ में अब तक 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है. महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा.