बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस सलमान खान, फरदीन खान और अनील कपूर की फेमस फिल्म ‘नो एंट्री’ में भी नजर आ चुकी है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वो 14 साल बाद मुंबई में वापस आ गई हैं. सेलिना जेटली से पहले बॉलीवुड की 90 दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 25 साल बाद दुबई से भारत वापस लौटीं थी.
14 साल बाद करेंगी भारत में वापसी
ममता कुलकर्णी 2024 के आखिरी में इंडिया आई थीं और साल 2025 शुरू होते ही उन्होंने संन्यास ले लिया था. जिसके बाद वह खूब चर्चा में रही थी. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली भी 14 साल बाद मुंबई वापस आ गई हैं. वो इतने लंबे टाइम बाद भारत में वापस क्यों आई हैं. इस बात का जवाब भी उन्होंने फैंस को अपनी पोस्ट में दिया है.
इस वजह से की भारत में वापसी
उन्होंने बताया- ‘वो काम के सिलसिले में भारत आई हैं. यानी वो एक बार फिर से हमें फिल्मों में नजर आ सकती हैं. सेलिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- इंग्लिश बाबू देसी मेम: 14 सालों तक विदेशों में ट्रैवल करने के बाद सिर्फ काम के लिए #aamchimumbai वापस आई हूं. कुछ लोग चार दिन की छुट्टी पर जाते हैं और उनके बोलने के लहजे में बदलाव आ जाता है.’
‘मेरे इंग्लिश बोलने का लहजा नहीं बदला’
इसके आगे उन्होंने लिखा- ‘वो इस तरह लौटते हैं जैसे उन्होंने सालों ऑक्सफॉर्ड में बिताए हों या फिर न्यूयॉर्क में चिल किया हो. हालांकि, 14 सालों तक सिंगापुर, दुबई और यूरोप में रहने के बाद भी मेरे इंग्लिश बोलने का लहजा नहीं बदला है. हकीकत में ऑस्ट्रिया में जर्मन बोलने की वजह से मेरे इंग्लिश जरूर खराब हो गई है. इसके आगे उन्होंने लिखा- अब मुंबई लौटने के बाद मैं सुनती हूं कि मेरे दोस्त इंग्लिश न्यूज पढ़ने वालों की तरह अंग्रेजी बोलते हैं. ये देखकर मैं खुद को ये सोचने से नहीं रोक पाती हूं कि मैं कहां गलत हूं.’