‘हम साथ-साथ है’ की सपना ने 50 साल की उम्र में ‘म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर’ पर किया डांस, फैंस ने की जमकर तारीफ

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर मूवी ‘हम साथ-साथ है’. वहीं हाल ही में फिल्म की सपना ने ‘म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर’ गाने पर बेहतरीन डांस किया है. जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे है.

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की सुंदरता का हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ के गाने पर ‘इंडियन आइडल 15’ के सेट पर जमकर डांस और मस्ती की है. उनका डांस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया है. जिसपर फैंस जमकर प्यार भी बरसा रहे है. एक्ट्रेस ने फिल्म का ही लुक कैरी किया है. उन्हें देखकर फैंस को पुरानी सपना की याद आ गई है.

‘म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर’ पर किया डांस

करिश्मा कपूर ने 8 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड की है. जिसमें उन्होंने पीली स्कर्ट, लाल ब्लाउज और पीले दुपट्टे में सजी-धजी एक्ट्रेस बिल्कुल 1999 के दौर में वापस चली गईं. वो अपने किरदार सपना की तरह ही ‘म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर’ पर डांस कर रही थीं. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘सपना मोड ऑन, खासकर #इंडियनआइडल और सूरज जी के लिए. इस रविवार रात 8.30 बजे @sonytvofficial #HumSaathSaathHain पर देखें.’

‘हम साथ साथ हैं’ को किया याद

इंडियन आइडल 15 के स्पेशल एपिसोड में राजश्री फिल्मों की सबसे बड़ी हिट फिल्मों को दिखाया गया, जिसमें निर्देशक सूरज बड़जात्या और मोहनीश बहल भी मौजूद थे. तीनों ने ‘हम साथ साथ हैं’ में काम करने के समय की यादें शेयर कीं, जिससे क्लासिक बॉलीवुड सिनेमा के फैंस के लिए शाम और भी खास हो गई.

फैंस ने की तारीफ

फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस पर जमकर तारीफ की है. उनकी सराहना करते हुए उन्हें बचपन की क्रश और सदाबहार सुंदरता कहा. एक यूजर ने लिखा- आपने सिर्फ वह लुक नहीं कैरी किया, आप इसकी मालकिन हैं. आपकी सुंदरता हर वक्त चमकती है. अपना शानदार गेम बनाए रखें.

यहां देखे इंडियन आइडल 15

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लोलो की पोस्ट के नीचे ‘क्वीन’ कमेंट किया. बॉलीवुड फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, मोहनीश बहल, करिश्मा कपूर और तब्बू जैसे बेहतरीन कलाकार थे. ‘इंडियन आइडल 15’  हर वीकेंड रात 8:30 बजे प्रसारित होता है और शो को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी जज करते हैं. इसे आदित्य नारायण होस्ट करते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com