बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने शुक्रवार को थाईलैंड की प्रधानमंत्री की चीन यात्रा पर संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग, प्रधानमंत्री ली छ्यांग और एनपीसी अध्यक्ष चाओ लेची ने अलग-अलग तौर पर थाई प्रधानमंत्री पेटओनगटर्न शिनावात्रा के साथ वार्ता की, जिसमें एक मुद्दा इंटरनेट जुआ और टेलीकॉम धोखाधड़ी पर प्रहार करना शामिल रहा। दोनों पक्षों ने विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण समानता कायम की।