सिंगर लकी अली अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब हाल ही में सिंगर ने एक इवेंट में अपनी चौथी शादी को लेकर इच्छा जताई है.
90 के दशक के लोगों के दिलों में राज करने वाले सिंगर लकी अली की आवाज में वो जादू है, जिसे हर कोई खूब पसंद करता है. लकी अली ने इंडस्ट्री को एक से एक हिट गाने दिए हैं और इसी वजह से उनके गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. लकी अली के फेमस सॉन्ग ‘ओ सनम’,’आ भी जा’, ‘एक पल का जीना’ और ‘ना तुम जानो ना हम’ तो लोगों को बहुत पसंद है. हालांकि सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब हाल ही में सिंगर ने एक इवेंट में अपनी चौथी शादी को लेकर इच्छा जताई है.