उत्तर भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जनवरी के आखिरी सप्ताह में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास होने लगा, लेकिन अब पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है.
पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं मंगलवार को कई इलाकों में हुई हल्की बारिश से भी तापमान में गिरावट हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई राज्यों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के इन जिलों में हो सकता है बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेशके कई जिलों में बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. इससे पहले मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बुधवार को जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, बरेली और आगरा शामिल है. इन सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलने का अनुमान है.
चारों धामों में हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड
उधर उत्तराखंड के चारों धामों में एक बार फिर से बर्फबारी देखने को मिल रही है. मंगलवार दोपहर से बदरीनाथ, केदानाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में बर्फबारी जारी है. जबकि निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली. जिससे एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. वहीं मैदानी इलाकों में मंगलवार को दिनभर बादल आंख मिचौनी का खेल खेलते रहे.
जिससे तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून समेत तीन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों केदारनाथ और बदरीनाथ के अलावा औली और हर्षिल की चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश हुई. हालांकि इसके बाद भी दिन के तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सुबह नौ बजे से सूरज निकल आया और दिनभर हल्की गर्मी का एहसास होता रहा. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में अगले 6 से 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, इस दौरान हल्की ठंड का एहसास हो सकता है, लेकिन सूरज निकलता रहेगा.
हरियाणा-पंजाब के मौसम का मिजाज
उधर हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. इस बीच मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी रहा. वहीं फरीदाबाद का एक्यूआई 217 रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को यहां गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है.