राहुल गांधी कर रहे जनादेश का अपमान, मांगें माफी : देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राहुल गांधी महाराष्ट्र का अपमान करने के बजाय आत्मचिंतन करें। आपने छत्रपति शिवाजी महाराज, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा फुले और वीर सावरकर की भूमि महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है। आपने महाराष्ट्र के लोगों द्वारा एनडीए को दिए गए लोकतांत्रिक जनादेश पर सिर्फ इसलिए सवाल उठाया है, क्योंकि आपकी पार्टी विधानसभा चुनाव हार गई थी।

फडणवीस ने पोस्ट में आगे लिखा, आत्मनिरीक्षण करने के बजाय आप बदनामी में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र के लोग इसके लिए आपको माफ नहीं करेंगे। राहुल गांधी माफी मांगें।

वहीं राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि संसद ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर कानून बनाया है। मुझे लगता है कि उन्होंने जो बयान दिया है, वह अज्ञानता के कारण दिया है, क्योंकि उन्होंने कानून को नहीं पढ़ा है। कानून में सभी प्रावधान है। आपको लगता है कि यह गलत है, तो आप आपत्ति कर सकते हैं। यहां सवाल उठाना यह दर्शाता है कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है।

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, मैं इस सदन के ध्यान में महाराष्ट्र चुनावों के बारे में कुछ आंकड़ों और जानकारी को लाना चाहता हूं। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच करीब 70 लाख नए मतदाता अचानक आ गए। हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि कृपया हमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के सभी मतदाताओं के नाम, पते और मतदान केंद्रों की जानकारी दें, ताकि हम गणना कर सकें कि ये नए मतदाता कौन हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव आयोग हमें यह जानकारी देगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com