सूडान के ओमडुरमैन बाजार में अर्धसैनिक बलों के हमले में 54 लोगों की मौत, 158 घायल : मंत्रालय

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सबरीन बाजार में हुए इस हमले में 158 लोग घायल भी हुए हैं। मंत्रालय ने आम नागरिकों पर किए गए इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का उल्लंघन है।

सूडान के सूचना मंत्री और सरकारी प्रवक्ता खालिद अली अलीसिर ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह हमला नागरिकों के लिए विनाशकारी रहा और इससे व्यक्तिगत व सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

ओमडुरमैन के अल-नाओ अस्पताल के एक डॉक्टर ने सिन्हुआ को बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है। अस्पताल को रक्त दानदाताओं और दवाओं की सख्त जरूरत है।

ओमडुरमैन में एक सिन्हुआ के रिपोर्टर के अनुसार, इस गोलाबारी में बाजार के पास के रिहायशी इलाके भी प्रभावित हुए। हालांकि, आरएसएफ की ओर से अब तक इस हमले पर कोई बयान नहीं आया है।

सूडानी सेना (एसएएफ) का कहना है कि आरएसएफ, ख़ार्तूम राज्य के बहरी शहर से करारी इलाके पर लगातार हमले कर रही है। यह ओमडुरमैन का एकमात्र इलाका है जो अभी भी पूरी तरह सेना के नियंत्रण में है और घनी आबादी वाला है।

गौरतलब है कि सूडान में अप्रैल 2023 से ही सेना (एसएएफ) और आरएसएफ के बीच भीषण संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में अब तक 29,683 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1.5 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com