फीमेल फैंस को देख खुद को रोक नहीं पाए उदित नारायण, सरेआम ‘चूमते’ आए नजर

 बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण की आवाज के लोग दीवाने हैं. उन्होंने ‘पहला नशा’, ‘जादू तेरी नजर’, ‘फूलो सा चेहरा तेरा’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं और  घर-घर पहचान बनाई. इस बीच सिंगर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस भड़क गए है. वीडियो में सिंगर अपनी फीमेल फैंस के साथ कुछ ऐसी हरकत करते दिखें कि लोगों ने उन्हें  लताड़ना शुरू कर दिया. चलिए देखते हैं आखिर वीडियो में ऐसा क्या है.

उदित नारायण का वीडियो वायरल

हाल ही में, उदित नारायण एक शो में परफॉर्म करने पहुंचे थे. इस दौरान वो अपनी कई फीमेल फैंस (Udit Narayan Kiss Female Fans) को किस करते नजर आए. हुआ यू कि फीमेल फैन सिंगर के साथ सेल्फी लेने आ रही थी तो सिंगर ने पहले तो उनके साथ फोटो क्लिक करवाई. उसके बाद गले लगाकर किस किया. एक के बाद एक फैंस के साथ सिंगर ने ऐसा ही किया. हद तो तब हुई जब उदित नारायण ने एक फैन के गाल कि जगह होठों पर ही किस कर लिया. ये देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.

सिंगर पर भड़के यूजर्स

उदित नारायण का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए है. एक ने लिखा- ‘उदित नारायण. सच में? आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे बताओ कि ये AI है! क्या ये बुरा सपना है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने आखिरी वाली लड़की को छेड़छाड़ करने वाले की तरह होंठ पर किस किया.’ एक ने तो ये तक कह दिया कि बड़े सिंगर होने के चलते उनका ये व्यवहार बहुत गंदा है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com