रैपर रफ्तार दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. सिंगर की शादी के फंक्शन की ढेर सारी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं
रैपर रफ्तार दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. सिंगर ने इस शादी के बारे में किसी को नहीं बताया है और गुपचुप वेडिंग प्लान की है. हालांकि उनके शादी से पहले फंक्शन की ढेर सारी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं और खूब वायरल भी हो रही हैं. फंक्शन से एक हॉर्डिंग की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें डिलिन और मनराज का हैशटैग दिया गया है. वहीं, हल्दी फंक्शन की भी वीडियो सामने आई है.