बिखरे बाल, डरावना चेहरा, इस सुपरस्टार को देख फैंस हुए शॉक्ड, आखिर क्या है माजरा?

सोशल मीडिया पर एक सुपरस्टार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद डरावने लगे रहे हैं. एक्टर के लुक ने फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर वो क्या करने वाले हैं.

बॉलीवुड फिल्मों में हमें सेलेब्स के कई अलग-अलग अवतार देखने को मिलते हैं. कभी-कभी तो ये कालाकर ऐसा रूप ले लेते हैं, जिसमें इन्हें पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है. इन सितारों का प्रॉस्थेटिक्स और मेकअप ऐसा किया जाता है, जो उनके लुक को पूरी तरह से बदल देता है. अब हाल ही में एक सुपरस्टार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद डरावने लग रहे हैं. एक्टर के लुक ने फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर वो अब क्या करने वाले हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर.

कौन हैं ये एक्टर

दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आ रहे एक्टर  कोई और नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) हैं. एक्टर का मेकअप रूम के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आदिमानव के लुक (Aamir Khan Cavemen Look) में तैयार हो रहे हैं. एक्टर ने इसके लिए  प्रॉस्थेटिक्स और मेकअप का सहारा लिया है. वीडियो में आमिर को ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठे देखा जा सकता है. इस दौरान एक्टर अपने फोन में बिजी नजर आ रहे हैं. आमिर खान ने ये ट्रांसफॉर्मेंशन किस लिए किया है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

को-एक्टर ने किया खुलासा!

वहीं, एक दिन पहले आमिर खान के साथ ‘तारे जमीन पर’ काम करने वाले एक्टर दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने एक्टर की इस लुक में कुछ फोटोज शेयर की थी. वायरल फोटो में आमिर अपने हाथ में कुछ लिए हुए नजर आए. उनके बाल बिखरे हुए हैं और चेहरा और दांत में पूरी तरह से गंदगी लगी हुई है. एक्टर बेहद ही डरावने लग रहे हैं. दर्शील के इन फोटोज को शेयर करने पर फैंस ये मान रहे हैं कि शायद एक्टर का ये लुक  ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) फिल्म के लिए हैं. वहीं कई यूजर्स इसे एड कैम्पेन बता रहे हैं. बता दें, आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com