लखनऊ : प्रोसेसिंग शुल्क में विशेष छूट और ऑफरों के साथ आईआईएफएल गोल्ड लोन भारत में 1200 स्थानों पर दीवाली मना रहा है। ये विशेष छूट एवं ऑफर नवंबर के पूरे माह उपलब्ध रहेंगे। आईआईएफएल गोल्ड लोन आईआईएफएल ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत के सबसे बड़े वित्तीय समूहों में से एक है। यह पूरे भारत में 50 लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुंचता है। आईआईएफएल का भरोसा है कि दीवाली के पवित्र त्योहार के दौरान इस छूट से छोटे उद्यमियों एवं महिला उद्यमियों को लाभ मिलेगा। गोल्ड लोन छोटे उद्यमियों के लिए पूंजी का प्राथमिक स्रोत है। आईआईएफएल उन स्थानों पर भी उपलब्ध है, जहां अन्य वित्तीय सुविधाओं की कमी है। यह ग्राहकों को पार्टनर के रूप में आर्थिक संपन्नता का सपना पूरा करने में सहयोग करता है।
आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड भारतीय फाईनेंशियल सर्विसेस स्पेस में अग्रणी कंपनी है। आईआईएफएल अपनी विभिन्न अनुशंगियों के माध्यम से लोन एवं मॉर्टगेज़, एस्सेट एवं वेल्थ मैनेजमेंट, रिटेल एवं इंस्टीट्यूशनल ब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और रियल्टी सर्विसेस के व्यापार में संलग्न है। आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई में है और इसके ओवरसीज़ ऑफिस लंदन, न्यूयार्क, टोरंटो, जेनेवा, हांगकांग, दुबई, सिंगापुर और मॉरिषस में हैं। 1995 में एक रिसर्च फर्म के रूप में प्रारंभ किया गया, आईआईएफएल पहली पीढ़ी का उद्यम है। आज आईआईएफएल समूह के पास 30 सितंबर, 2018 के अनुसार 5,639 करोड़ रु. की कॉन्सोलिडेटेड नेट वर्थ है। यह बैंकिंग के विभिन्न सेगमेंट्स में 50 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है तथा अपने बढ़ते ग्राहक आधार को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर अपनी सामर्थ्य का विस्तार कर रहा है।