ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही मे अपनी तीसरी शादी कंफर्म की है. वह हाल ही में पाकिस्तान गई थीं और अब उनकी शादी की चर्चा तेजी से फैल रही है.
राखी सावंत अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहती है. ड्रामा क्वीन के नाम मशहूर राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. वहीं अब खबर आ रही है राखी सावंत एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है. राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी संग निकाह किया था. हालांकि ये शादी कुछ ही महीने टिकी थी. वह अब तीसरी शादी करने जा रही हैं.
डोडी ने किया था प्रपोज
राखी अब पाकिस्तान की बहू बनने की प्लानिंग कर रही हैं. राखी ने अपने होने वाले शौहर के बारे में भी बताया है. उनका नाम डोडी खान है. वो एक्टर, मॉडल और पुलिस ऑफिसर हैं. डोडी ने हाल ही में पब्लिकली राखी को प्रपोज भी किया है.
बच्चे के बारे में कही ये बात
राखी ने एक इंटरव्यू में बताया – ‘अभी मैं सिंगल हूं और मैं मिंगल होने के लिए तैयार हूं. इसके आगे उन्होंने कहा- कब्र में जाने तक मुझे सच्चे प्यार की तलाश रहेगी. डोडी ने मुझे प्रपोज भी किया है और मैंने उन्हें हां भी बोल दिया है. बच्चे के बारे में अभी सोचा नहीं है कि बच्चा हिंदुस्तान में करूंगी या पाकिस्तान में.’
होने वाले शोहर के बारे में बताया
इसके आगे उन्होंने बताया- इससे ‘भाईचारा पैदा होगा. किसी का घर तबाह नहीं होगा. मुझे वो लड़का चाहिए था. जो मक्का मदीना जाता हो. पाकिस्तानी लड़के बहुत स्ट्रॉन्ग होते है. मुझे मौलाना टाइप लड़का चाहिए. जो मेरे होने वाले शोहर हैं वो पाकिस्तान में पुलिस ऑफिसर भी है और एक्टर भी है.’
हानिया आमिर से मिलने गई थी पाकिस्तान
बता दें, राखी सांवत पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम से भी मिली थीं और वह पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर से मिलने गई थीं. राखी की शादी के ऐलान से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. आदिल खान दुर्रानी से पहले राखी सावंत की शादी रितेश सिंह से हुई थी. जो उनके साथ बिग बॉस 15 में नजर आए थे.