मोना लिसा पेंटिंग को लौवर संग्रहालय के अंदर खास स्थान दिया जाएगा. यहां पर एक अलग एंट्री पास के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मंगलवार को ऐलान किया कि विश्व स्तर पर लोकप्रिय मोना लिसा पेंटिंग लौवर संग्रहालय के एक नए समर्पित कमरे में लगाई जाएगी. फ्रांसीसी नेता के अनुसार, पेंटिंग को लौवर के अंदर अपना “विशेष स्थान” दिया जाएगा. संग्रहालय के नवीनीकरण की योजना तैयार की गई है. लियोनार्डो दा विंची की उत्कृष्ट कृति के सामने खड़े होकर, उन्होंने कहा कि पेंटिंग का नया प्रदर्शनी स्थल संग्रहालय के बाकी हिस्सों की तुलना में स्वतंत्र रूप से होगा. इसका अपना प्रवेश पास होगा.