‘हमारी भाषा का बड़ा हिस्सा संस्कृत से’, दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक मुल्क के राष्ट्रपति बोले- मेरा DNA इंडियन है

दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक मुल्क इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी भाषा का बड़ा हिस्सा संस्कृत से है. उन्होंने बताया कि मेरा डीएनए भी इंडियन है.

दुनिया की सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी भाषा का बड़ा हिस्सा संस्कृत से संबंधित है. कई इंडोनेशियाई नाम भी संस्कृत से ही हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो हाल में राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. यहां उनके सम्मान में रात्रिभोज आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे डीएनए टेस्ट से पता चलता है कि मेरे पूर्वज भारतीय हैं.

मैं इंडियन सॉन्ग सुनता हूं तो नाचने लगता हूं- सुबियांटो

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भोज करते वक्त सुबियांटो ने कहा- कुछ सप्ता पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए करवाया था. इससे पता चला कि मेरा डीएनए भारतीय  है. सभी जानते हैं कि मैं इंडियन सॉन्ग्स सुनता हूं तो डांस करने लगता हूं. ये मेरे भारतीय जीन का हिस्सा होना चाहिए. सुबियांटो के ये कहते ही भारतीय शीर्ष नेता हंस पड़े थे.

सुबियांटो बोले- मेरे जीवन में भारतीय सभ्यता का प्रभाव बहुत अधिक

बता दें, सुबियांटो 76वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे थे. वे कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे. भोज कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने कहा- हमारी भाषा का एक बड़ा हिस्सा संस्कृत से आता है. कई इंडोनेशियाई नाम संस्कृत से हैं. हमारे रोजमर्रा के जीवन में भारतीय सभ्यता का प्रभाव बहुत ज्यादा मजबूत है.

इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने गाना गया

सुबियांटो के साथ इंडोनेशिया का प्रतिनिधिमंडल भी राष्ट्रपति भवन पहुंचा था. इस दौरान, इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने अलग अंदाज में सबका दिल जीता. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में महफिल जमा दी. दरअसल, सुबियांटो की टीम ने बॉलीवुड का एक गाना गया. डेलिगेशन में शीर्ष नेता भी शामिल थे. उन्होंने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ-कुछ होता है फिल्म का टाइटल ट्रैक कुछ-कुछ होता है गया. राष्ट्रपति भवन का माहौल इससे खुशनुमा हो गया था. इंडोनेशियाई डेलिगेशन के एस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com