अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की सख्ती जारी, धार्मिक स्थलों में तलाश कर रही पुलिस

 अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती जारी है. अमेरिकी पुलिस और अधिकारी अवैध प्रवासियों को खोज-खोजकर देश से बाहर कर रहे हैं. इस बीच अमेरिकी पुलिस ने रविवार को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में भी अवैध प्रवासियों के  खिलाफ अभियान चलाया.

इस दौरान अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों तक की तलाशी ली. जिसका सिख संगठनों ने विरोध किया है. इस कार्रवाई को अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) के आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों ने अंजाम दिया. बता दें कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी अवैध अप्रवासियों के लिए लगातार ‘अवैध एलियंस’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.

स्कूल और चर्चों पर भी रखी जा रही नजर

डीएचएस के प्रवक्ता ने कहा कि, “यह कार्रवाई सीबीपी और आईसीई में बहादुर पुरुषों और महिलाओं को हमारे आव्रजन कानूनों को लागू करने और हत्यारों और बलात्कारियों सहित आपराधिक एलियंस को पकड़ने के लिए सशक्त बनाती है, जो अवैध रूप से हमारे देश में आए हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि, “गिरफ्तारी से बचने के लिए अपराधी अब अमेरिका के स्कूलों और चर्चों में नहीं छिप सकेंगे.” प्रवक्ता ने कहा कि, ”ट्रंप प्रशासन हमारे बहादुर कानून प्रवर्तन के हाथ नहीं बांधेगा और इसके बजाय उन पर सामान्य ज्ञान का उपयोग करने का भरोसा करेगा.”

सत्ता संभालते ही सख्त हुए ट्रंप

बता दें कि अमेरिका की सत्ता में वापसी करते ही राष्ट्रपति ट्रंप सबसे पहले अपने चुनावी वादों को पूरा कर रहे हैं. जिसमें अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालना शामिल है, ऐसे में शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कार्यकारी आदेश में ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को बाहर करने का आदेश दे दिया. उसके बाद से अमेरिकी प्रशासन लगातार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और उन्हें ढूंढ-ढूंकर बाहर कर रहा है. ट्रंप प्रशासन अमेरिकी सेना के विमानों में भर-भरकर अवैध प्रवासियों को देश से बाहर भेज रहे हैं.

बता दें कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए रिपब्लिकन प्रशासन ने बिडेन प्रशासन के कई दिशा-निर्देशों को वापस ले लिया. जिसमें संवेदनशील समझे जाने वाले क्षेत्रों के पास प्रवर्तन कार्यों को रोकते थे. इनमें गुरुद्वारा और चर्च जैसे पूजा स्थल शामिल थे. इससे पहले, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने धार्मिक इमारतों को निशाना बनाकर आप्रवासन छापे की संभावना से इंकार किया था. उन्होंने कहा कि ऐसे उपाय आप्रवासन के लिए अद्वितीय नहीं हैं.

भारतीय संपति को भेजा वापस

ट्रंप की सख्ती का असर भारतीय नागरिकों पर भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से एक भारतीय दंपति को ट्रंप प्रशासन ने वापस भेज दिया. दरअसस, ये दंपति B-1/B-2 विजिटर वीजा पर अपने बच्चों से मिलने अमेरिका गया था. लेकिन जब नेवार्क एयरपोर्ट से उनसे वापसी टिकट दिखाने को कहा गया तो वह रिटर्न टिकट नहीं दिखा पाए. जिसके चलते उन्हें अमेरिका में एंट्री से रोक दिया गया. उसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com