अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर काफी सख्त कदम उठा रहे हैं. इस बीच उन्होंने मेक्सिको सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. क्योंकि मेक्सिको से लगी अमेरिका की दक्षिणी सीमा से ही सबसे अधिक अवैध प्रवासी अमेरिकी में प्रवेश करते हैं. जिसे देखते हुए ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर 1500 जवानों को तैनात किया है. इनमें 500 मरीन कॉर्प्स और 1000 सैनिक शामिल हैं.
व्हाइट हाउस ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में अमेरिकी टैंक्स, हेलिकॉप्टर्स और सेना के जवान मेक्सिको की सीमा पर दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए व्हाइट हाउस ने लिखा है, “अमेरिकी मरीन कॉर्प्स सीमा पर अमेरिका की सुरक्षा के मिशन में CBP (कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन) की मदद कर रही है.” जो वादा किया वो निभाया.”
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
इससे पहले 22 जनवरी को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने के 36 घंटे के भीतर दक्षिणी सीमा पर 500 मरीन कॉर्प्स और एक हजार सैनिकों को भेजने का फैसला किया गया है. बता दें कि ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद पहले संबोधन में मेक्सिको से लगने वाली सीमा पर इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने सीमा पर तत्काल सेना भेजने का भी आदेश दिया था.
मेक्सिको सीमा पर तैनात किए सैनिक और मरीन
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, मेक्सिको सीमा पर तैनात किए गए सैनिकों में 1000 जवान और 500 मरीन शामिल हैं. ये सभी सैनिक पहले लॉस एंजिल्स काउंटी के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्टैंडबाय पर रखे गए थे. बता दें कि मेक्सिको से लगने वाली अमेरिकी सीमा पर पहले से ही 2500 सैनिक तैनात हैं. इसी के साथ अब यहां सैनिकों की संख्या 60 फीसदी बढ़कर 4000 कर दी गई.
अमेरिका से जल्द डिपोर्ट किए जाएंगे 5000 लोग
इस बीच अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि एक्टिव ग्राउंड फोर्स के अलावा रक्षा विभाग जल्द ही 5000 से ज्यादा लोगों को डिपोर्ट करेगा. इन सभी लोगों को अमेरिकी शहर सैन डिएगो, एल पासो और टेक्सास के सीमाई क्षेत्रों से कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (फोर्स) ने हिरासत में लिया था. इन सभी लोगों को डिपोर्ट करने के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को भी डिपोर्ट करने की तैयारी चल रही है.