राजौरी में फिर सामने आया रहस्यमयी बीमारी का एक और केस, हड़कंप

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

राजौरी के बदहाल गांव में सत्रह मौतों के अनसुलझे रहस्य के बीच गुरुवार को रहस्यमय बीमारी का एक नया मामला सामने आया है, जबकि क्षेत्र के कुल दस गांवों के मरीज वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. जांच में सहयोग के लिए क्षेत्र में तैनात उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी टीम भी नमूने एकत्र करने के बाद वापस लौट गई. जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि बदहाल के छह ग्रामीण वर्तमान में अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

बुधवार से पांच मरीज अस्पताल में भर्ती

डॉ. शमीम ने कहा कि बुधवार से पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि आज एक नया मामला सामने आया है और मरीज, एक ग्यारह वर्षीय लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों में से एक सोलह वर्षीय लड़की वेंटिलेटर सपोर्ट पर है.  चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि आज प्राप्त मरीज भी बीमार है और डॉक्टरों की हमारी टीम मरीज को सहायता प्रदान करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रही है. इसके साथ ही, 24 वर्षीय एजाज अहमद, जिसे तीन दिन पहले पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, पर उपचार का असर हो रहा है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है.

एसएमजीएस अस्पताल शालामार में चल रहा इलाज

बुधल के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने कहा कि  हमारे पास अच्छी खबर है कि एजाज पर उपचार का असर हो रहा है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है और उसके महत्वपूर्ण पैरामीटर भी अच्छे हैं. इसके साथ ही, तीन सगी बहनें, जिन्हें बुधवार शाम जीएमसी राजौरी से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जीएमसी जम्मू और एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में रखा गया, वहां उनका इलाज चल रहा है, जिनमें से एक बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से एक का एसएमजीएस अस्पताल शालामार में इलाज चल रहा है जबकि अन्य दो का जीएमसी जम्मू में. दूसरी ओर, गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिनियुक्त उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी टीम बुधवार देर शाम राजौरी से लौट आई.  अधिकारियों ने बताया कि यह टीम रविवार शाम से चार दिनों तक राजौरी में रही और इसने लगातार तीन दिनों तक बधाल गांव का दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर शाम को टीम ने अपना दौरा समाप्त कर जम्मू वापस लौट गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com