सद्गुरु ने की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ, कहा- ‘ फिल्म में कंगना का निर्देशन और अभिनय असाधारण’

मुंबई। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु हाल ही में मुंबई में आयोजित कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। सद्गुरु ने कंगना के निर्देशन और अभिनय दोनों को असाधारण बताया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए फिल्म को खास बताया।

फिल्म में कंगना रनौत के अभिनय और निर्देशन की सराहना करते हुए सद्गुरु ने कहा, लोकप्रिय भूमिकाओं को निभाना आसान नहीं होता और मुझे लगता है कि कंगना ने इस फिल्म में शानदार काम किया है। एक बहुत ही जटिल विषय को उन्होंने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है। मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी को ढाई घंटे में समेटना आसान काम नहीं है।

युवा पीढ़ी के लिए फिल्म के महत्व को लेकर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि युवाओं के लिए यह (इमरजेंसी को जानना) बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर उन लोगों के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है, जो उस समय नहीं थे।

उन्होंने बताया कि ‘इमरजेंसी’ भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को सरल तरीके से प्रस्तुत करती है। ढाई घंटे की फिल्म में आपको वो प्रमुख घटनाएं देखने को मिलेंगी, जो घटित हुईं थी।

‘इमरजेंसी’ को शानदार बताते हुए उन्होंने कहा, “एक फिल्म के तौर पर इसे शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है। कंगना का निर्देशन और उनका अभिनय दोनों ही असाधारण है। मैंने अभी तक जितनी भी फिल्में देखी, यह उन बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक है।”

कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सद्गुरु के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, सद्गुरु जी इमरजेंसी स्क्रीनिंग में शामिल हुए और फिल्म को शानदार बताया।

कंगना रनौत के निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ में अभिनेत्री ने देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी समेत फिल्म के अन्य कलाकारों ने दमदार काम किया है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।

इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com