नीसा ने की जमकर पार्टी
दरअसल, हाल ही में नीसा को किसी इवेंट या फंक्शन से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया.इस दौरान वह पिंक कलर का सरारा सूट पहने , इससे मैचिंग का दुप्पटा कैरी किए नजर आ रही हैं. इसके साथ खुले बाल और मिनिमल मेकअप में नीसा काफी प्यारी दिख रही हैं. नीसा का ये ट्रेडिशनल लुक लोगों को काफी पंसद आ रहा है. लेकिन इसी बीच नीसा गलती से एक मिस्टेक कर बैठती हैं, जिसकी वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. दरअसल, सामने आए वीडियो में नीसा थोड़ी गिरती-पड़ती दिखीं, जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि वह नशे में हैं.
लोगों ने क्यों किया ट्रोल?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीसा चलते-चलते कई बार लड़खड़ाती हैं. एक बार तो वह गिरते-गिरते भी बचती हैं. इतना ही नहीं जब पैप्स उनका नाम लेकर उन्हें पोज देने के लिए कहते दिखे तो वह बिना कोई एक्सप्रेशन्स दिए सीधे जाकर कार में बैठ जाती हैं. अब नीसा का ये बिहेवियर देख लोगों ने दावा किया कि वह नशे में हैं. नीसा के इस वीडियो पर अब यूजर्स लगातार कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘ये हमेशा टल्ली रहती है.’ एक ने लिखा, ‘वह नशे में लग रही है’, एक यूजर ने लिखा है ‘ये हर वक्त नशे में गिरती रहती है.’ एक अन्य यूजर ने नीसा को ट्रोल करते हुए लिखा है- ‘ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न लेकिन नशा हमेशा करना है.’