ठंड और कोहरे से प्रभावित हो रहा जनजीवन
ठंड और कोहरे के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला. हालांकि, दोपहर तक हल्की धूप से लोगों को राहत मिली. लेकिन शाम को तेज हवाओं ने एक बार फिर से लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई. जबकि कम दृश्यता के चलते कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं.
कोहरे का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इसी के चलते विभाग ने शनिवार समेत अगले तीन दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस दौरान दिन के समय आसमान साफ रहेगा. जबकि 22-23 जनवरी को हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. जिसके असर से ठिठुरन बढ़ सकती है.
शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था. कोहरे के चलते शुक्रवार को भी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह तीन से साढ़े सात बजे के बीच दृश्यता शून्य रही. वहीं दिल्ली से चलने वाली 27 ट्रेनें लेट हो गईं. जबकि दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं.
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 20 से 23 जनवरी के बीच बर्फबारी के साथ बारिश होने की भी संभावना है. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई और दिन में धूप देखने को मिली. वहीं बर्फबारी के चलते उत्तरकाशी में बंद हुए गंगोत्री, चमोली में चोपता और पिथौरागढ़ में तवाघाट-लिपुलेख मार्गों को खोल दिया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. उधर हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन रविवार और सोमवार को ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना है.