दिग्गज अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, हेलो, मेरे दोस्तों, आप चाहते थे कि मैं भारतीय पोशाक पहनूं, इसलिए आज मैंने आपके लिए चूड़ीदार सलवार कुर्ता पहना है। अगली बार मैं आपके लिए साड़ी पहनूंगी और प्लीज मुझे बताएं कि मैं साड़ी या चूड़ीदार कुर्ता किस पोशाक में बेहतर लग रही हूं। बहुत सारा प्यार।”
वीडियो में अभिनेत्री कहती नजर आईं, नमस्ते, आप लोगों ने कहा था न कि इंडियन कपड़े में मुझे देखना चाहेंगे, तो मैंने खास आपके लिए ये सलवार-कुर्ता पहना है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पसंद आएगा। लव यू।
अभिनेत्री की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही अभनेत्री-सामाजिक कार्यकर्ता सोमी अली ने भी प्रतिक्रिया दी। सोमी अली ने मुमताज को बेहद खूबसूरत बताते हुए कमेंट सेक्शन पर एक किस्सा साझा करते हुए लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। मुझे आपके गाने बहुत पसंद हैं, लेकिन काकाजी के साथ। जब मैं 7 साल की थी और हम मुंबई में छुट्टियां मना रहे थे, तब मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। मैंने कहा था कि जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, तो आपसे शादी करूंगी। मेरी इस बात को सुनकर उन्होंने मेरे गाल पर किस किया और मुझे चॉकलेट दी थी। ( दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना काकाजी नाम से मशहूर थे।)
सफेद सलवार-कुर्ता में 77 वर्षीय अभिनेत्री बेहद खूबसूरत नजर आईं। मुमताज फिल्म जगत को कई सफल एक से बढ़कर एक फिल्म दे चुकी हैं। मुमताज के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो 1958 में रिलीज हुई ‘सोने की चिड़िया’ के साथ बतौर बाल कलाकार फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 11 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय जगत में कदम रखा था।
मुमताज ‘राम और श्याम’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘बंध्न’, ‘सच्चा झूठा’, ‘खिलौना’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘लोफर’, ‘रोटी’, ‘नागिन’ और ‘अपना देश’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर चुकी हैं।