डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होगा. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में वे शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण में देश-दुनिया के नेता शामिल होंगे. भारत सरकार को भी अमेरिका ने निमंत्रित किया है.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने वाले हैं. 20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर के दिग्गज नेता शामिल होंगे. भारत को भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने भारत सरकार को निमंत्रित किया है. भारत सरकार की ओर से जयशंकर अमेरिका जाएंगे और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विदेश मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी है. जयशंकर इस दौरान ट्रंप प्रशासन से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान में अनुसार, ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के आमंत्रण पर जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वे भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. मंत्रालय ने आगे कहा कि यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों सहित अन्य बड़े हस्तियों से मुलाकात करेंगे.
भारतीय मूल के कई नेता ट्रंप प्रशासन में शामिल
20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप प्रशासन में इस बार भारतीय मूल के कई लोग शामिल हैं. 12 बजे से ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ लेने के साथ औपचारिक कार्यक्रम और परेड आयोजित होगी.
खास बात है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ पड़ रहा है. इस दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश रहता है. 1997 के बाद से पहली बार शपथ ग्रहण इस खास दिन पर पड़ रहा है. उम्मीद है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटिना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई शामिल हो सकते हैं.