अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मामले में बड़ी छूट मिली है. कोर्ट ने सभी 34 आरोपों से बिना शर्त बरी कर दिया है.
जानें ट्रंप पर क्या आरोप लगे
ट्रंप पर ये आरोप वर्ष 2016 में लगे थे. इसमें एक स्कैंडल से खुद को बचाने के लिए उन्हेांने एक एडल्ट स्टार को पैसे दिए थे. यह राशि 1 लाख 30 हजार डॉलर थी. इस तरह आरोप लगा था कि उन्होंने ये पैसे एडल्ट स्टार को अपने संबंधों को छिपाने के लिए दिए थे. बीते साल मई में ट्रंप दोषी ठहराए गए थे. कोर्ट में शुक्रवार को ट्रंप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सामने आए.
ट्रंप ने कई बयानों का जिक्र किया
सुनवाई के दौरान प्रासीक्यूटर स्टेनग्लास ने डोनाल्ड ट्रंप के बर्ताव की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने इस केस की वैधता को कमजोर करने का अभियान चलाया. ट्रंप के कई बयानों का उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाने का काम किया गया है.
न्यायिक प्रक्रिया पर हमला
कोर्ट में प्रासीक्यूटर ने एक बयान का जिक्र करते कहा कि ट्रंप ने डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस को भष्ट्राचारी बताया था. स्टेनग्लास ने कोर्ट से कहा कि ट्रंप ने अदालत और क्रिमिनल ज्यूडिशियल प्रोसेस पर हमले किए. इससे कोर्ट के बाहर व्यापक असर पड़ा है. ट्रंप ने क्रिमिनल ज्यूडिशियल प्रोसेस को लेकर लोगों की राय गलत साबित किया.