रिया दीपसी ने बताया, असल जिंदगी से मिलती है ‘स्वाइप क्राइम’ में उनकी भूमिका

मुंबई। अभिनेत्री रिया दीपसी ने सीरीज ‘स्वाइप क्राइम’ में अपने रोल को लेकर बताया कि उनका किरदार व्यावहारिक है और असल जिंदगी से काफी मिलता-जुलता है।

‘स्वाइप क्राइम’ में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “जब हर्ष मेनरा ने मुझे किरदार के बारे में सुनाया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। मैं इस किरदार को लेकर उत्साहित थी और इसे निभाना चाहती थी। सीरीज में मेरा किरदार व्यावहारिक और अपने जीवन पर केंद्रित है। वह अपने जीवन में इस बात से अनजान जी है कि उसे किस तरह के ड्रामे का सामना करना है। मैं उस यात्रा और उसके किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए उत्साहित थी।

उन्होंने खुलासा किया कि यह सीरीज बताती है कैसे दूसरे लोगों का जीवन उन व्यक्तियों से प्रभावित होता है, जो हमेशा सोशल मीडिया में डूबे रहते हैं। जब कुछ ऐसा होता है तो उसका असर केवल आप पर ही नहीं बल्कि दूसरों पर भी पड़ता है।

रिया अपने किरदार से अच्छी तरह से जुड़ती हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा, “वह कुछ चीजों के बारे में बहुत खास है और अपने जीवन और काम को लेकर ईमानदार भी है। वह जानती है कि कब किसी के साथ नरम और कब सख्त होना है और वह उन लोगों के लिए स्टैंड लेने से नहीं डरती, जिन पर वह विश्वास करती है। वह अपने आस-पास के लोगों को बेहतर करने के लिए लगातार प्रेरित करती है। ये कुछ ऐसे गुण हैं, जो मुझमें भी हैं।”

रिया ने साझा किया कि वह सीरीज में हर कलाकार के साथ एक अनूठा रिश्ता साझा करती हैं। उन्होंने कहा, “एक टीम के रूप में हम घंटों एक साथ समय बिताते हैं और हमें पता भी नहीं चलता कि समय कैसे बीत गया। इस दौरान हम कई बार डिनर पर गए और हाउस पार्टियां भी की। यह डेढ़ साल की दोस्ती रही है और हम सभी एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं। यह टीम एक परिवार की तरह है।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “आमतौर पर जब बहुत सारे कलाकार एक टीम में होते हैं, तो ईर्ष्या और असुरक्षा जैसी कई भावनाएं जन्म लेती हैं। लेकिन मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी और गर्व हो रहा है कि हम सबके साथ ऐसा कुछ भी नहीं था। हम सब एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनका समर्थन करते हैं। सच्ची खुशी दूसरे व्यक्ति को सफल होते देखने से आती है और सभी को बढ़ते देखना वाकई खास लगता है।

‘स्वाइप क्राइम’ एमएक्स प्लेयर पर 20 दिसंबर को स्ट्रीम हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com