दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा 300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना समेत कर सकती है कई बड़े वादे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता वोटरों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस सियासी हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी दिल्ली में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए प्रति महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों को भी 500 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया जा सकता है। भाजपा दिल्ली में लाडली बहना योजना की तरह ही महिलाओं के लिए विशेष योजना की घोषणा कर सकती है। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है। वहीं, भाजपा पाइपलाइन से फ्री साफ पानी देने का वादा भी कर सकती है।

बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है। आप पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, ऑटो ड्राइवरों और पुजारियों-ग्रंथियों तक को साधने के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी की घोषणा में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना से लेकर महिलाओं को 2100 रुपये से लेकर, ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये की सैलरी देना का वादा शामिल है।

वहीं, कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस ने भी दिल्ली में महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो इस योजना को कैबिनेट की पहली बैठक में ही लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस ने दिल्ली में जीवन रक्षा योजना का भी ऐलान किया है। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का बीमा कवर है।

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com