अभिनेता का किरदार ‘जाना’ स्त्री और भेड़िया, मुंज्या का भी हिस्सा रहा है।
मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म्स की घोषणा की, जिसमें ‘थामा’, ‘शक्ति शालिनी’, ‘चामुंडा’ जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
अभिषेक ने कहा, स्त्री, भेड़िया और मुंज्या में दर्शकों ने ‘जाना’ को देखा है, तो बस इतना ही कहूंगा कि ‘जाना’ भूतों और दानवों का पसंदीदा है, तो कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा, सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर ही नहीं, बल्कि इस शैली को पसंद करने वाले व्यक्ति के तौर पर भी 2025 की शुरुआत शानदार है।
अभिषेक ने मैडॉक यूनिवर्स की तीनों फिल्मों में केंद्रीय भूमिका निभाई, जिसमें उनका किरदार ‘जाना’ विभिन्न किरदारों के बीच मुख्य सूत्र के तौर पर काम करता है जो फिल्मों में अपनी भूमिका के साथ ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ को आपस में कनेक्ट करता है।
अभिनेता ने पहले बताया था, “मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत रोमांचक रहा है और वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस शैली का हिस्सा बनने का मौका मिला, जिसने उनके करियर पर बहुत प्रभाव डाला है। इनमें से हर फिल्म की अपनी एक अलग कहानी है, लेकिन हंसी और रोमांच के आम तत्व ने दर्शकों को और अधिक आकर्षित किया है।”
बनर्जी ने आगे कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं निभाने की कोशिश करता हूं, जो मुझे चुनौती देती हों और मैं आभारी हूं कि इन फिल्मों ने मुझे कॉमेडी-हॉरर स्पेस के भीतर नए आयाम तलाशने का मौका दिया। दर्शकों को इन फिल्मों का फिर से आनंद लेते देखना कड़ी मेहनत को सार्थक बनाता है।
अभिषेक बनर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किस्त है।
फिल्म में अभिषेक बनर्जी के साथ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम रोल में हैं।