‘झनक’ में दिखेंगी अभिनेत्री जिया नारीगारा, कहा- ‘मेरा किरदार खूबसूरत है’

मुंबई। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की अभिनेत्री जिया नारीगारा टीवी शो ‘झनक’ में नई शुरुआत करने जा रही हैं। उत्साहित अभिनेत्री ने बताया कि शो में उनका किरदार बेहद खूबसूरत है और उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है।

शो में काम करने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री ने कहा, “मैं एक सफल टीवी शो के कलाकारों के साथ उसका हिस्सा बनकर खुश हूं। झनक में मैं कुणाल वर्मा के परिवार की एक युवा गुजराती लड़की रिद्धि की भूमिका निभाती नजर आऊंगी। शो में मेरा किरदार खूबसूरत और प्यारा है, जिसे जल्द ही दर्शक स्क्रीन पर देखेंगे।”

जिया ने बताया कि स्क्रीन पर गुजराती किरदार निभाना मजेदार है। उन्होंने कहा, मैं असल जिंदगी में गुजराती परिवार में पैदा हुई हूं, इसलिए रील लाइफ में गुजराती रोल निभाना मजेदार है। मुझे खुशी है कि मैं 2025 में पेशेवर रूप से अच्छी शुरुआत कर रही हूं। मैं इस साल और भी अवसर तलाशने के लिए तैयार और उत्सुक हूं।

शो में जिया नारीगारा के साथ हिबा नवाब और कृषाल आहूजा मुख्य भूमिका में हैं। शो में आर्या धर्मचंद, सोनिया कौर, मुनी झा और वैशाली ठक्कर जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। कहानी में पहले से ही काजल पिसल, पूर्वा गोखले, सचिन वर्मा, अंकिता चक्रवर्ती, सनी सचदेवा जैसे कलाकार हैं।

रोमांटिक ड्रामा टीवी शो ‘झनक’ का निर्माण एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स बैनर के तहत किया है।

जिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कुमकुम भाग्य, इश्क-ए-नादान, गुनाह और बी हैप्पी जैसे सफल शोज में काम कर चुकी हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com