प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे देश को रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नए जम्मू रेलवे डिवीजन और तेलंगाना के चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी एक सरकारी विज्ञप्ति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक्स हैंडल पर साझा की गई है। भाजपा के अनुसार, यह कार्यक्रम दोपहर 12ः30 बजे होगा।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर सेक्शन को मिलाकर 742.1 किलोमीटर लंबे नए जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्र को काफी लाभ होगा। स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित आकांक्षा पूरी होगी और भारत के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बुनियादी ढांचे का विकास होगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र में समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्रवेश द्वार के प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। यह पर्यावरण अनुकूल टर्मिनल है। यह सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचेगुडा जैसे शहरों में मौजूदा कोचिंग टर्मिनल पर भीड़भाड़ को कम करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र में समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com