प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को दिल्लीवालों की झोली सौगातों से भर दीं. पीएम मोदी ने जेजे क्लस्टर के निवासियों को 1,675 फ्लैट्स की चाबियां सौंपी हैं. पीएम मोदी की ओर से मिले इस उपहार से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. इसके अलावा भी पीएम मोदी ने दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह दिल्ली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने दिल्लीवालों को और क्या-क्या सौगातें दी हैं.
पीएम ने सौंपी फ्लैट्स की चाबियां
दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत पीएम मोदी ने झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों को नए बने फ्लैटों की चाबियां सौंपी. इस दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत भी. फ्लैट्स की चाबियां मिलने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
दिल्लीवालों को और क्या मिला?
पीएम मोदी ने लोगों को ये फ्लैट्स अपने संकल्प ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के तहत सौंपे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में विकास की परियोजनाएं लोगों के जीवन को आसान बनाएगी. सरकार की ओर से एक फ्लैट के निर्माण पर करीब 25 लाख रुपये का खर्च किए गए हैं. गरीबों को फ्लैट्स के अलावा पीएम मोदी ने आज 4500 करोड़ की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. जो इस प्रकार हैं–
1- पीएम मोदी ने द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर (CBSE Integrated Office Complex) का उद्धाटन किया.
इस परिसर को करीब 300 करोड़ रुपये के खर्च से बनाया गया है. इसमें ऑफिस, ऑडिटोरियम, एडवांस डेटा सेंटर, वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं.
2. पीएम मोदी ने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर का वर्चुअल उद्घाटन किया.
3. इनके अलावा पीएम मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी.