दिल्ली-एनसीआर में आज (शुक्रवार) इस सीजन का सबसे घना कोहरा नजर आया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. इस दौरान सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. वहीं ठंड से भी लोग कांपते दिखे. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इनदिनों शीतलहर की चपेट में हैं. वगीं पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिससे ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग की मानें तो ठंड का ये कहर अभी और बढ़ेगा
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी
उधर जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है. घाटी में गुरुवार को भी निचले इलाकों और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ. उधर हिमाचल की राजधानी शिमला समेत राज्य के दूसरे इलाकों में भी दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए. जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद शिमला में तापमान माइनस में चला गया.
उत्तराखंड में आज बर्फबारी की आशंका
वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आज यानी शुक्रवार (3 जनवरी) से फिर से हल्की वर्षा और बर्फबारी होगी. इसके साथ ही 4-7 जनवरी तक मैदानी इलाकों में झमाझम बारिष के साथ पहाड़ों पर हिमपात होने की संभावना है. बता दें कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 6-7 जनवरी को उच्च हिमालय में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
इन राज्यों में अभी और बढ़ेगी ठंड
पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. जिसके चलते तापमान में गिरावट होगी और ठंड का कहर भी बढ़ेगा. इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी और ठिठुरन भी बढ़ेगी. उधर जम्मू कश्मीर में धुंध और घने कोहरे के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इस बीच मुगल रोड लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा.
3-6 जनवरी तक सक्रिय रहेगा दूसरा विक्षोभ
ठंड और घने कोहरे के चलते सड़क और रेल परिवहन प्रभावित हो रहा है. जम्मू पहुंचने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, घाटी के कुछ इलाकों खासकर ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दूसरा विक्षोभ तीन से छह जनवरी तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान घाटी के अधिकांश इलाकों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है.