बांग्लादेशी घुसपैठियों का मसला गंभीर होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. सीएम ममता ने केंद्र पर पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी इस तरह का काम नहीं करती है, इसलिए उसे बदनाम नहीं करें. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘बीएसएफ बांग्लादेश से भारत मेें घुसपैठ करा रही है. हमारे पास खबर है.’ बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं.
‘बीएसएफ के हाथ है बॉर्डर’
सीएम ममता ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले को लेकर जमकर बीएसएफ पर निशाना साधा. सीएम ममता ने कहा, ‘लोग (बांग्लादेशी घुसपैठिए) इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से घुस रहे हैं. हमारे पास खबर है. आप विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं. सीमा बीएसएफ के हाथ में है.’ बता दें सीएम ममता का बयान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए रेड कारपेट बिछाती है. पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है.’
‘TMC को नहीं करें बदनाम’
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘अगर किसी को लगता है कि वे बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदमान कर रहे हैं, तो उनको चेतावनी दी जानिए चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है. बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली न दें.’
सीएम ममता ने इस मसले पर डीजी राजीव कुमार से जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि, ‘मैं डीजी राजीव कुमार से कह रही हूं कि वे जांच करें कि बीएसएफ कथित तौर पर कहां से लोगों को प्रवेश करने में मदद कर रही है, क्योंकि सीमा बीएसएफ के नियंत्रण में है, हमारे नहीं.’
ममता का केंद्र पर हमला
बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले पर ममता ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी… ये (घुसपैठ) बीएसएफ का बहुत ही अंदरूनी काम है और केंद्र सरकार के पास इसका ब्लूप्रिंट भी है, अगर केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट नहीं होता तो ये नहीं होता.’