आथिया शेट्टी हसरत भरी निगाहों से देख रहीं 2025 की ओर, कही दिल की बात

मुंबई। हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी जल्दी ही मां बनने वाली हैं।

गुरुवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने नए सफर के खूबसूरत पल साझा किए। वो पति केएल राहुल के साथ बैठी, उनकी बांहों में बांहें डालकर आगे बढ़ती दिखीं। तीसरी तस्वीर एक कोट की थी जिसमें जिंदगी का फलसफा लिखा था।

अंग्रेजी में लिखे कोट का मजमून है- जिंदगी की रफ्तार को थोड़ा धीमा करें, ठहरें दूसरों ने आप पर जो आशीर्वाद बरसाया है उस बारे में सोचें, दिल की सुनें फिर नई शुरुआत में विश्वास रखें।

इन तस्वीरों के साथ लिखा, 2025 मैं बड़ी हसरतों के साथ तुम्हारी ओर देख रही हूं।

आथिया शेट्टी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है। आथिया चौथा टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं।

आथिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे को लेकर खुशखबरी साझा की थी।

जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने शादी की थी। कथित तौर पर दोनों की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

आथिया शेट्टी ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म “हीरो” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास नहीं कर पाई थी।

आथिया अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की सह-कलाकार मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं। देबमित्रा बिस्वाल द्वारा निर्देशित, मोतीचूर चकनाचूर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी साथ आखिरी बार वो स्क्रीन पर मुख्य किरदार निभाती दिखी थीं।

शादी के बाद अभिनेत्री ने अभिनय से दूरी बना ली है। वो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभा रही हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com