CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, CPI (M) के पूर्व MLA कुन्हीरामन समेत 14 दोषी करार

 पेरिया दोहरे हत्याकांड केस में कोच्चि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज यानी शनिवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने मामले में 24 आरोपियों में से 14 को दोषी ठहराया है. इनमें सीपीआई (एम) के पूर्व विधायक के कुन्हीरामन (K Kunhiraman) भी शामिल है. कोर्ट ने इन सभी 3 जनवरी को सजा सुनाएगी. कोर्ट ने 10 आरोपियों को बरी कर दिया. बता दें कि इस मामले में छह साल से सनुवाई चल रही थी.

वैन में ले जाए गए सभी दोषी

दोषी ठहराए जाने के बाद पुलिस सभी दोषियों को सीबीआई की विशेष अदालत से वैन में ले जाती हुई दिखी. इस दौरान कुछ दोषी अपना चेहरा छुपाते हुए दिखे. सामने आए वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि दोषियों को किस तरह पुलिस वैन में ले जाया गया.

क्या है पेरिया डबल मर्डर केस

17 फरवरी, 2019 का दिन था. हर दिन की तरह कांग्रेस के दो युवा कार्यकर्ता सरथलाल (23) और कृपेश (19) पार्टी के काम में लगे हुए थे. वे इस बात से अनजान थे कि विरोधियों ने उनको मौत की नींद सुलाने की तैयारी कर रखी है. आखिरकार विरोधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और सरथलाल और कृपेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

राजनीतिक दुश्मनी के चलते हत्या

राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते हुए इस डबल मर्डर केस ने पेरिया में हर किसी हैरान कर दिया था. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 24 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिस पर आज सीबीआई की विशेष अदालत ने अहम फैसला सुनाया और 14 आरोपियों को मामले में दोषी ठहराया. वहीं, 10 आरोपियों को बरी कर दिया गया.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com