मक्की की इंटरनेशनल यात्रा पर भी प्रतिबंध
बता दें, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मक्की को 1267 ISIL (दा’एश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आंतकी घोषित कर रखा था. उसकी संपत्ति भी यूएनएससी ने फ्रीज कर दी है. मक्की की इंटरनेशनल यात्रा भी बैन कर दी थी.
इन सारे कामों में शामिल था आतंकी
16 जनवरी को मक्की को अलकायदा और ISIL से जुड़ने, लश्कर-ए-तैयबा और उसके समर्थन से टेरर फाइनेंसिंग, भर्ती करने, साजिश रचने और साजिश में शामिल होने जैसे कामों में शामिल होने के वजह से लिस्ट किया गया था. लश्कर की राजनीतिक शाखा जमाद-उद-दावा का प्रमुख भी मक्की ही था. मक्की लश्कर-ए-तैयबा के इंटरनेशनल रिलेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख का पद भी संभाल चुका है.