विमान चालक के साथ सदस्य भी घायल हो गए
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए WHO प्रमुख घेब्रेयसस का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई को लेकर बातचीत करने और यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का लक्ष्य आज खत्म हो गया. हम बंदियों की तुरंत रिहाई का काम करेंगे. करीब दो घंटे पहले जब हम सना की उड़ान भर रहे थे, तभी हवाई हमला हो गया. यहां पर हुई बमबारी में विमान चालक के साथ सदस्य भी घायल हो गए.
हवाई बमबारी शुरू हो गई
WHO प्रमुख घेब्रेयसस का कहना है कि लगभग दो घंटे पहले जैसे ही हम सना से अपनी उड़ान भरने वाले थे. हवाई अड्डे पर हवाई बमबारी शुरू हो गई. इसमें हमारे विमान के चालक दल का एक सदस्य घायल हो गए. हवाईअड्डे पर अब तक दो लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. वहीं हवाई यातायात नियंत्रण टावर, प्रस्थान लाउंज- जहां से हमलोग कुछ ही मीटर दूर थे. रनवे क्षतिग्रस्त हो गया.