कैलिफॉर्निया तक पहुंची लॉरेंस गैंग की दहशत, अब स्टॉकटन में कराई सुनील यादव की हत्या

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत अब अमेरिका तक पहुंच गई है. दरअसल, कैलिफॉर्निया के स्टॉकटन में इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर सुनील यादव की हत्या कर दी गई. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के जुड़े रोहित गोदारा ने ली

 लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की दहशत अब अमेरिका तक पहुंच गई है. क्योंकि दोनों ही गैंग कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी सुर्खियों में है. दरअसल, गैंग से जुड़े सदस्य रोहित गोदारा ने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली और उसकी वजह भी बताई. बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शूटआउट के दौरान स्टॉकटन शहर में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स की सप्लाई में सुनील यादव एक बड़ा नाम माना जाता था.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को. मैं रोहित गोदारा गोल्डी बराड़. भाइयों जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन मैं मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई है, उसकी सम्पूर्ण जिमेवारी हम लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला हमने लिया है. और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो. सबका हिसाब होगा.”

मुखबिरी के आरोप में की गई हत्या

इसके साथ ही रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि, “भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की यूथ को नशे का आदि बनाया. यह पुलिस से मिलकर ड्रग्स बेचते हैं. इनके ऊपर गुजरात में 300 केजी के ड्रग्स का पर्चा है. जब हमें पता चला की अंकित भादू भाई के एनकाउंटर में इसका हाथ है तो यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया. वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया.”

गोदारा ने आगे लिखा कि, “यह लोगों को यह बोलते थे की ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा. हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती हैं. यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बता के हमारे भाइयों की पुलिस को सूचना देता था. हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें. वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाओ सब के पास पहुंच जाएंगे.”

दो साल पहले अमेरिका भाग गया था सुनील यादव

बताया जा रहा है कि सुनील यादव पंजाब के अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था. वह इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर था, जो पहले लॉरैंस की गैंग से जुड़ा था. राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. सुनील यादव का कुछ साल पहले भारत में बड़ा माल पकड़ा गया था. जो करीब 300 करोड़ रुपये का था. वह करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट की मदद से अमेरिका भाग गया. उसके पासपोर्ट पर राहुल नाम है जो दिल्ली से बनाया गया था. उसी दौरान रोहित गोदारा भी पवन नाम के फर्जी पासपोर्ट की मदद से अमेरिका पहुंच गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com