प्रधानमंत्री मोदी आज 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे,शाम को नई दिल्ली में क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसके अलावा शाम को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के क्रिसमस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने दोनों कार्यक्रमों की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी साझा की।

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वो लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करता है।

रोजगार मेला देश में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देशभर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे।

पत्र एवं सूचना कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के तत्वावधान में आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे। यह पहली बार है, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। सीबीसीआई की स्थापना 1944 में हुई थी। यह संस्था पूरे देश में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com