72 साल के आरोपी को अदालत ने सजा दे दी है. वह 10 साल तक अलग-अलग मर्दों से अपनी पत्नी का रेप करवाता था. बेटी ने कहा- वह कुत्ते की मौत मरे.
मैं बेटी से प्यार करता हूं- डोमिनिक
पीड़ित महिला का नाम गिसेले पेलिकॉट है. अदालत ने डोमिनिक को उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मौजूदगी में सुनाया. फैसले के बाद डोमिनिक की बेटी कैरोलिन ने कहा कि उसे कुत्ते की तरह मरना चाहिए. वहीं, डोमिनिक के आखिरी शब्द थे कि मैं अपनी बेटी की आंखों में देखना चाहता हूं. मैं उसे बताना चाहता हूं कि मैंने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया. वह मुझे अब प्यार करें या न करें मैं हमेशा उसे प्यार करुंगा. मैं जानता मैंने क्या किया है और क्या नहीं.
मैंने इस अपराध से पीड़ित हर व्यक्ति के लिए लड़ा है- गिसेले
गिसेले अदालत के बाहर अपनी तीन बच्चों और पोतो-पोतियों के साथ खड़ी थी. इस दौरान, उन्होंने कहा कि मैंने ये लड़ाई अपने परिवार और ऐसे घिनौने अपराध से पीड़िता हर एक व्यक्ति के लिए लड़ी है. यह बहुत कठिन परीक्षा थी. हमें अब आगे बढ़ना है. डोमिनिक के साथ-साथ 50 और लोगों के खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है. उन लोगों को भी अलग-अलग आरोपों में दोषी माना गया है और उन्हें भी कारावास हुआ है.
फ्रांस की अदालत ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
घिनौने मामले में फैसला सुनाना फ्रांस के लिए ऐतिहासिक है. फ्रांस के लोगों ने आरोपी पति को सजा मिलने के बाद राहत की सांस ली. मामले में लोगों ने जल्द न्याय करने के लिए विरोध प्रदर्शन भी किए हैं.