सीनियर कैडर कोर्स-03 की समाप्ति परेड आयोजित 

लखनऊ : सीनियर कैडर कोर्स के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के भाग के रूप में ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज, लखनऊ में 11 दिसंबर 24 को कोर्स समापन परेड आयोजित की गई। इस दौरान 90 कोर्स गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) जिन्हें ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षित किया गया था और आनेवाले समय में उच्च पद ग्रहण करेंगे, इस परेड में भाग लिया। इन बहादुर सैनिकों को दिए गए सैन्य प्रशिक्षण ने उनके मनोबल, आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को बढ़ाया है, जिससे वे सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के मूल्यों और लोकाचार के साथ जूनियर नेतृत्व की भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने के लिए तैयार हो गए हैं।

सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित इस परेड की समीक्षा मेजर जनरल पराग ए देशमुख, कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक, ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज द्वारा की गई। 303 फील्ड अस्पताल के हवलदार (स्वास्थ्य सहायक) अग्गू विट्टल को पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए नायक दीपक सिंह, वीर चक्र रोलिंग ट्रॉफी एवं लेफ्टिनेंट जनरल पीवी रामचंद्रन कैश अवॉर्ड के रुप में 2500/- रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पाठ्यक्रम को संबोधित करते हुए, समीक्षा अधिकारी मेजर जनरल पराग ए देशमुख ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और परेड के सावधानीपूर्वक संचालन के लिए उनकी सराहना की। जनरल ऑफिसर ने इस तथ्य पर फिर से जोर दिया कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा क्षेत्र और शांति में हमारे सैनिकों की गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें पेशेवर क्षमता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए कोर की परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

परेड के दौरान कोर्स एनसीओ के रिश्तेदार, मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी) और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स कोर्स (एसएनओसी) के कोर्स अधिकारी मौजूद थे ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com